सात्विक और चिराग : 2024 में उपविजेता उन दोनों स्पर्धा में इस बार 2025 में सेमीफाइनल में ही पराजित

 विक्टर एक्सेलसेन छठवीं एवं ली चेयुक यियु और एन से युंग दूसरी बार फाइनल में: पोर्नपवी ने उलटफेर किया

नई दिल्ली (धर्मेश यशलहा) । योनेक्स सनराइज भारतीय खुली सुपर-750 बैडमिंटन स्पर्धा में सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की हार के साथ ही भारतीय चुनौती सेमीफाइनल में ही खत्म हो गई,14जनवरी 2025 को ही एक स्थान सुधार कर विश्व नंबर 2 बनी जोड़ी मलेशिया के गोह स्झे फेईऔर नुर इझ्झुद्दीन ने गत उपविजेता सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पुरुष युगल के सेमीफाइनल में 37 मिनट में 21-18,21-14 से हरा दिया, विश्व नंबर एक कोरिया की एन से युंग और थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवांग महिला एकल एवं दो बार के ओलंपिक विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और हांगकांग के ली चेयुक यियु पुरुष एकल फाइनल में हैं।
नईदिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के के डी जाधव इनडोर स्टेडियम में सातवें क्रम के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने तीसरे क्रम के गोह स्झे फेईऔर नुर इझ्झुद्दीन के विरुद्ध शुरुआत तो अच्छी की, वे पहले गेम में 7-4,9-6और 10-9 से आगे हुए,10-11 से पिछड़ने के बाद 15-12 से आगे हुए, इसी के बाद मैच का परिदृश्य बदल गया, मलेशियाई जोड़ी,19-15 से आगे हो गई, सात्विक और चिराग 18-19 तक पहुंचे लेकिन पहला गेम 19 मिनट में हार गए।
दूसरे गेम में तो मलेशियाई जोड़ी ने 5-1,8-4,10-8 की बढ़त बनाई, भारतीय जोड़ी ने 10-10 किया, 10-11के बाद सात्विक और चिराग ने 13 और 14 पर भी बराबरी की लेकिन फिर 14-19 से पिछड़ कर हार गए, सात्विक और चिराग की इस मलेशियाई जोड़ी से आठवें मुकाबले में दूसरी हार हैं।
सात्विक और चिराग लगातार तीसरी स्पर्धा के सेमीफाइनल में हारे हैं, पेरिस ओलंपिक के बाद पिछले साल चीन मास्टर्स एवं इस साल मलेशिया खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल तक खेले, मलेशिया खुली और योनेक्स सनराइज भारतीय खुली स्पर्धा में तो वे पिछले साल फाइनल में हार कर उपविजेता रहे थे, इस साल दोनों स्पर्धाओं में सेमीफाइनल में ही हार गए हैं!
दूसरी ओर कोरिया की खंडित जोड़ी सेओ सेयुंग जाई और किम वोन हो लगातार दूसरी स्पर्धा के फाइनल में हैं, इस कोरियाई जोड़ी ने पूर्व विश्व विजेता, चौथे क्रम के मलेशिया के आरोन चिआ और सोह वूई यिक को42 मिनट में 22-20,21-19 से हराया, पिछले साल इस स्पर्धा में सेओ सेयुंग जाई, केंग मिन ह्युक के साथ फाइनल में सात्विक और चिराग को हराकर विजेता रहे थे, सात्विक और चिराग ने इस बार क्वार्टर फाइनल में केंग मिन ह्युक और जिन योंग को हराया ।
रात सवा 11 बजे समाप्त हुए आखिरी सेमीफाइनल में ओलंपिक विजेता, दो बार यह स्पर्धा जीत चुके 31वर्षीय विक्टर एक्सेलसेन ने आल इंग्लैंड और एशियाई विजेता, दूसरे क्रम के इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी को एक घंटे 11 मिनट के संघर्ष में 17-21,21-14,21-15 से हराया, तीसरे क्रम के विक्टर पहला गेम 17-17 के बाद 23 मिनट में हारे, दूसरे गेम में विक्टर ने 11-7, 17-13 की बढ़त बनाई, तीसरे और निर्णायक गेम में विक्टर 3-0,4-1,5-2और 10-7 से आगे हुए, जोनाटन ने 10-10 की बराबरी की, विश्व नंबर 5 विक्टर ने 13-10 और 18-13 की बढ़त के साथ 26 मिनट में यह गेम जीतकर विक्ट्री हासिल की, विक्टर एक्सेलसेन छठवीं बार इस स्पर्धा के फाइनल में हैं,2015, 2016, 2017, 2019और 2023 में फाइनल खेले हैं, उन्होंने 2022, में हिस्सा नहीं लिया,2018 और पिछले साल 2024 में पहले क्रम के होकर नाम वापसी कर थी।

ली चेयुक यियु लगातार दूसरी बार फाइनल में

इससे पहले हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में विश्व नंबर 20 ली चेयुक यियु ने विश्व नंबर 21 चीन के वेंग होंग यांग को एक घंटे 8 मिनट में 13-21 ,21-10, 21-16 से हराकर लगातार दूसरी बार इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई, ली चेयुक पिछले साल फाइनल में चीन के शी युकी से हारे थे।
सेमीफाइनल के 10 मैच एक कोर्ट पर सवा 11 घंटे चले, विश्व और ओलंपिक विजेता एन से युंग ने चौथे क्रम की इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को 43 मिनट में 21-19,21-16 से हराया, पहले क्रम की एन से ने पहले गेम में 10-10 के बाद 11-10 की बढ़त बनाई, दूसरे गेम में 4-1,7-5 और 9-7के बाद 13-13 की बराबरी हुई, एन ने 14-13 से आगे होकर जीत दर्ज कर इस स्पर्धा के फाइनल में दूसरी बार दस्तक दी है,वे दो साल पहले 2023 में यह स्पर्धा जीत चुकी है।
आठवें क्रम की पोर्नपवी चोचुवांग ने छठवें क्रम की जापान की 19 वर्षीय तोमोका मियाझकि को एक घंटे 13 मिनट के संघर्ष में 14-21 ,24-22 ,21-19 से हराकर उलटफेर किया, 22जनवरी को 27 साल की होनेवाली पोर्नपवी ने दूसरे गेम में 14-19 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की,19-20 से 20-20 किया,19 वर्षीय तोमोका मियाझकि ने अतिरिक्त अंकों में 3 मैच अंक बचाते हुए जीत की कौशिश की, तीसरे और निर्णायक गेम में भी पोर्नपवी 4-6,7-11,11-15 से पीछे हुई, 15-15 की बराबरी की,16 और 17 की बराबरी के बाद पोर्नपवी 19-17 से आगे हुई, तोमोका ने 19-19 किया लेकिन आधे घंटे के संघर्ष में यह निर्णायक गेम हार गई।

लगातार तीसरा उलटफेर

जापान की अरिसा इगाराशि और आयको साकुरोमोतो ने स्पर्धा में लगातार तीसरा उलटफेर कर महिला युगल फाइनल में प्रवेश किया, तीसरी स्पर्धा ही साथ खेल रही अरिसा और अयाको ने चौथे क्रम कु चीन की लि यि जिंग और लुओ झु मिन को एक घंटे 17 मिनट में 18-21, 21-13, 21-17 से हराया, कोरिया की किम हये जेओंग और कोंग ही योंग ने तीसरे क्रम की मलेशिया की पिअर्ली तान और थिनाह मुरलीथरन को 55 मिनट में 21-18,21-18 से हराकर उलटफेर किया।
मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में दूसरे क्रम के चीन के जिआंग झेन बांग और वेई या झिन ने चौथे क्रम के मलेशिया के गोह सून हुअत और लाई शेवोन जेमिई को 51 मिनट में 18-21, 21-19,21-9 से हराया, विश्व नंबर 12 फ्रांस के थोम जिक्युएल और डेल्फिने डेलरुई ने तीसरे क्रम के मलेशिया के चेन तांग जिई और तोह इई वेई को 42 मिनट में 21-17,21-15 से हराकर उलटफेर किया।

शटलकाकस के साथ कबूतरों की भी उड़ान

इस फ्रांसीसी जोड़ी और डेनमार्क की मिआ ब्लिचफेल्ड ने इस स्पर्धा के बैडमिंटन हाल की खेल दशा (कंडीशन) और प्रदूषण को लेकर आलोचना करते हुए शिकायत की हैं, उन्होंने कहा कि इनडोर स्टेडियम में अनेक कबूतर भी उड़ान भरते रहे, यह स्टेडियम खेलने लायक नहीं हैं, विश्व नंबर 23 मिआ ब्लिचफेल्ड ने तो कहा कि प्रदूषण की वजह से उसकी स्पर्धा के लिए तैयारी बेकार हो गई।
भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा ने कहा है कि हम इस स्पर्धा के लिए अन्य आयोजन स्थल के लिए प्रयास करेंगे, यह इनडोर स्टेडियम (के डी जाधव) साई(भारतीय खेल प्राधिकरण) के तहत है, हमें स्पर्धा आयोजित करने के लिए स्पर्धा से चार दिन पहले ही मिला हैं, विश्व बैडमिंटन महासंघ ने 2023 से ही इस स्पर्धा को सुपर-750 का दर्जा दिया हैंं, भारतीय बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष,असम के मुख्यमंत्री हिमान्ता बिस्वा सरमा सेमीफाइनल मुकाबले दौरान उपस्थित हुए।