मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 18 जनवरी 2025। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल 19 जनवरी को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डॉ. पटेल 19 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे जिले के मलवासा में आएंगे जहां जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष श्री बबलू पटेल एवं मुस्लिम समाजजन द्वारा स्वागत किया जाएगा। प्रातः 10.30 बजे खाचरोद रोड पर आयशा सिद्दीका मदरसा पहुंचकर अवलोकन किया जाएगा। प्रातः 10.45 बजे अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन का अवलोकन, प्रातः 11.30 बजे महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू हायर सेकेण्डरी स्कूल नाहरपुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.00 बजे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा एवं विभिन्न जिलों से आए वक्फ प्रबंध कमेटियों के पदाधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू हायर सेकेण्डरी स्कूल नाहरपुरा का निरीक्षण एवं संस्था कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शाम 4.00 बजे हजरत छोटू बादशाह की दरगाह पर चादर पेश करेंगे। शाम 4.30 जिला अध्यक्ष भाजपा श्री प्रदीप उपाध्याय से सौजन्य भेंट तथा शाम 5.00 बजे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मंसूर जमादार के निवास पर सौजन्य भेंट एवं चर्चा पश्चात डॉ. पटेल इसी दिन शाम 6.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।