रतलाम जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा

  • प्रभारी मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा का शुभारम्भ किया
  • प्रभारी मंत्री ने व्यायामशालाओं को 11, 11 हजार रुपए देने की घोषणा की

रतलाम 18 जनवरी 2025 । रतलाम जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा, इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खिलाड़ी खेलभावना से खेलकर अपना नाम रोशन करें। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने 18 जनवरी को रतलाम के त्रिवेणी क्षेत्र में स्व. कन्हैयालाल राठौड स्मृति में आयोजित रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा का शुभारम्भ करते हुए कहीं। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रतलाम की व्यायाम शालाओं को सम्मान स्वरूप 11, 11 हजार रुपए राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री विप्लव जैन आदि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कुश्ती ऐसा खेल है जो सभी वर्गों में सद्भाव के साथ खेला जाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रतलाम में कुश्ती का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण है। यहां पर सभी अखाडों के पहलवान मित्रता एवं सहयोगात्मक वातावरण में प्रतियोगिताओं में शामिल होते हैं। इस अवसर पर श्री नितिन राठौड, श्री मयूर पुरोहित, श्री नीलेश गांधी, श्री अनुज शर्मा, श्री राजीव रावत, श्री वैभव जाट, श्री गौरव जाट, श्री संजय चौधरी, श्री अक्षय संघवी, श्री जलज सांकला, श्री हार्दिक कुरवारा, श्री मनोहर राठौड, श्री नरेन्द्र पंवार, श्री ललित राठौड, श्री चयन राठौड उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका में श्री विनय जगराम, श्री मनीश नामदेव, श्रीयश यादव, श्री आर.सी. तिवारी, श्री महेन्द्र सोलंकी, श्री मांगीलाल नगावत, श्री महेन्द्र शुक्ला, श्री जगदीश पनोला, श्री अशोक व्यास, श्री दुर्गाशंकर मोयल, प्रदीप पंवार थे।