रतलाम । लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी वन की तृतीय कैबिनेट बैठक 19 जनवरी 2025 रविवार को जावरा में संपन्न होगी। डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन दिनेश शर्मा ने बताया कि जावरा सिविल लायन स्थित कर्णावत भवन में प्रातः: 11.30 पर बैठक आयोजित होगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि घोर तपस्विनी ज्योतिषाचार्य श्री चंदन प्रभा श्री जी मसा तथा विशेष अतिथि लायन कुलभूषण मित्तल गेट वॉइस ए रियल लीडर रहेंगे । कैबिनेट बैठक में सभी रीजन चेयरपर्सन अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल, प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी तथा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सर्वश्री यश शर्मा, राजेंद्र गर्ग, सतीश भल्ला, आई.एल.मुंदड़ा आदि उपस्थित लायन पदाधिकारी सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे । कैबिनेट बैठक का आयोजन लायंस क्लब स्पूटीक जावरा के सौजन्य से हो रहा है ।