रतलाम,17 जनवरी । श्री धर्मदास जैन श्री संघ के वरिष्ठ श्रावक धनराज पटवा का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया| वे साध्वी पुण्यशीलाजी की शिष्या साध्वी भक्तिश्री जी मसा के सांसारिक दादाजी एवं सुनील पटवा तथा दिनेश पटवा के पिताजी थे।
श्री पटवा ने अपने परिवार को धार्मिक और समाज सेवा के संस्कार शुरू से दिए| इससे प्रेरित होकर परिजनों ने अंतिम संस्कार से पूर्व श्री पटवा के नेत्र दान का पुनीत कार्य भी किया| उनकी अंतिम यात्रा बुद्धेश्वर रोड गोपाल कालोनी स्थित निवास स्थान से निकली,जिसमे समाजजन के अलावा विभिन्न धर्मिक , सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित गणमान्यजन ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की ।