रतलाम । जयपुर साहित्य संगति सम्मेलन में प्रसिद्ध साहित्यकार संस्कृत विद्वान शिक्षक सांस्कृतिक संगठन के परामर्शदाता डॉ. मुरलीधर चांदनी वाला को अपनी श्रेष्ठ वैदिक कविताओं के लिए उत्कृष्ट साहित्यकार के रूप में सम्मानित किया गया । सम्मान में डॉ. चांदनीवाला को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया । उल्लेखनीय है कि डॉ. चांदनी वाला अपनी साहित्यिक कृतियों के लिए विशेष कर संस्कृत एवं वैदिक कविताओं के लिए अनेकों संगठन द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। आगामी 25 जनवरी को भोपाल में भी आपको सम्मानित किया जावेगा।
शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच रतलाम के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, संरक्षक डॉ. सुलोचना शर्मा, ओपी मिश्रा, डॉ. गीता दुबे, गोपाल जोशी, सुभाष कुमावत, पूर्व अध्यक्ष के.सी.ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़, राधेश्याम तोगड़े, सचिव दिलीप वर्मा, रमेश उपाध्याय, वीणा छाजेड़, रक्षा के. कुमार, कविता सक्सेना, भारती उपाध्याय, प्रतिभा चांदनी वाला, आरती त्रिवेदी, मदन लाल मेहरा, दशरथ जोशी, डॉ. मुनिंद्र दुबे, नरेंद्र सिंह पंवार, ललिता कुशवाहा, देवेंद्र वाघेला, भावना पुरोहित सहित अनेक सदस्यों ने श्री चांदनी वाला को बधाई प्रेषित की ।