रतलाम । शासन निर्देशानुसार 14 से 24 जनवरी तक आयोजित ‘‘आनन्द उत्सव 2025’’ के तहत 16 जनवरी गुरूवार को विरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया।
आनन्द उत्सव 2025 के तहत वृद्धाश्रम में वृद्धजनों हेतु चेयर रेस व पास इन द पास प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें वृद्धजनों बढ़चढकर हिस्सा लेकर आनंदित हुए इसके बाद सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया।
सुन्दरकाण्ड पश्चात चेयर रेस व पास इन द पास प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
‘‘आनन्द उत्सव 2025’’ के तहत 19 जनवरी रविवार को धोलावाड़ में निगम परिषद हेतु आनन्द खेल गतिविधि का आयोजन, 21 जनवरी मंगलवार को हनुमान ताल उद्यान में आनन्दकों हेतु रस्सा खेंच, कबड्डी, सितोलिया आदि खेल गतिविधि का आयोजन तथा 24 जनवरी शुक्रवार को अमृत सागर उद्यान में आनन्दकों हेतु दौड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है।