रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा के लिए त्रिवेणी मेला मैदान में पहलवानों ने दिया वजन

रतलाम। भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल राठौर की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा बालक एवं बालिका वर्ग जो की 18 एवं 19 जनवरी को त्रिवेणी मेला मैदान में आयोजित होगी। इस कुश्ती स्पर्धा में भाग लेने वाले बालक एवं बालिका पहलवानों का वजन शुक्रवार को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक लिया गया। जिसमें करीब डेढ़ सौ पहलवानों ने अलग-अलग समूह में अपना वजन दिया। इस दौरान स्पर्धा संयोजक नितिन राठौड़, भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के अनुज शर्मा, रतलाम जिला कुश्ती संघ के राजीव रावत, आर सी तिवारी, मांगीलाल नागावत, शीतल सेन, सुरेश माथुर, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक विनय जगराम, मनीष खंडेराव सहित बड़ी संख्या में व्यायाम शाला के उस्ताद एवं खलीफा उपस्थित थे। रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा का शुभारंभ शनिवार को प्रातः 10 बजे होगा।