जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा रतलाम द्वारा एक्यूप्रेशर सुजोग शिविर का किया आयोजन

रतलाम । जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा द्वारा आज सेठजी का बाजार स्थित तेरापंथ सभा भवन में एक्यूप्रेशर सुजोग शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शिविर संचालक नरेन्द्र चौधरी एवं उनकी टीम का स्वागत सभा मंत्री मनीष बरबेटा और टीपीएफ अध्यक्ष विष्णु कोठारी,  ने किया । समाजसेवी मोहन पिरोदिया का स्वागत महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनिता मांडोत, सभा सहमंत्री विकास भांगु एवं अर्पण कासंवा ने किया। स्वागत उदबोधन में टीपीएफ अध्यक्ष निपुण कोठारी ने शिविर में पधारे समस्त समाज जनों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए समाजजनों को आयोजित शिविर का लाभ लेना चाहिए । शिविर संचालक नरेन्द्र चौधरी ने एक्यूप्रेशर सुजोग शिविर से होने वाले लाभ की जानकारी दी । सभा मंत्री मनीष बरबेटा ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि  आयोजित शिविर में हिस्सा लेकर समाजजन स्वास्थ्य सम्बंधित लाभ प्राप्त करें ।
शिविर के शुभारम्भ अवसर पर अनोखीलाल कोठारी, राजेन्द्र मांडोत, विपिन वोहरा, श्री अनिल बरमेचा, शुभम बरबेटा, महिला मंडल मंत्री  श्रीमती ममता गाँधी, सीमा बरबेटा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।