लगातार सामने आ रहे थे लापरवाही के मामले
इंदौर । पुलिस कप्तान अब बदमाशो पर सख्ती के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली को धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर रहे है । पिछले दिनों ही पुलिस कप्तान ने विजयनगर टीआई रहे रविन्द्र गुर्जर का डिमोशन कर सब इंस्पेक्टर बनाया था । अब इसी कड़ी में द्वारकापुरी टीआई आशीष सप्रे पर पांच हजार का अर्थदंड किया किया है , वही उनके स्टॉप पर भी एक एक हजार का दंड किया गया है । दअरसल पुलिस कप्तान ने टीआई द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही को देखते हुए मामले की जांच डीसीपी डॉ. ऋषिकेश मीना को दी थी । जांच में मीना ने पाया कि टीआई का खुद के स्टॉप और अपने क्षेत्र पर कंट्रोल नहीं है । दो दिन पहले छात्र की चाइनीज मांझे से हुई मौत के मामले में भी टीआई लगातार रिपोर्ट लिखने में परिजनों को टाल रहे थे । इसमें थाने के स्टॉप ने भी उनका साथ दिया था । वही थाने के घेराव के भी लगातार मामले सामने आ रहे थे जिसको देखते हुए टीआई आशीष सप्रे पर पांच हजार ओर सहायक उप निरीक्षक कमलेश डाबर और प्रधान आरक्षक प्रताप पर एक एक हजार का जुर्माना किया गया है । पुलिस कप्तान ने अपना रुख भी साफ कर दिया है कि अब अगर किसी भी शिकायत मिली तो खैर नहीं।