रतलाम । सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर के निर्देशन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्किल जेल रतलाम में चर्म रोग एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिले के एनएमए श्री शरद शुक्ला, एनएमए श्री दीपक उपाध्याय, फिजियो थेरेपिस्ट श्रीमती प्रियंका हेराल्ड द्वारा जेल बंद कैदियों की कुष्ठ सम्बन्धित जांच की गई एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के बारे बताया ।
श्री शरद शुक्ला ने बताया कि चमडी के रंग से हल्का फीका दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन हो अर्थात ठंडा, गरम मालूम नहीं होता हो, कुष्ठ रोग हो सकता है। इसलिए ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपनी जांच अवश्य करानी चाहिए। सर्किल जेल प्रभारी श्री एल.एस. भदौरिया तथा जेल अधीक्षक श्री बृजेश मकवाने तथा डॉ. गौरव बोरीवाल जिला एपिडे मियोलॉजीस्ट के नेतृत्व में जिला जेल रतलाम में राष्ट्रीय वायरल हेपटाइटिस कार्यक्रम अंतर्गत कुल 180 कैदियों की जांच की गई। इस दौरान लेब टेक्निशियन श्री द्वारका प्रसाद केलवा तथा श्री सुनील कुमावत, श्री अपूर्व शर्मा आईसीटीसी परामर्शदाता, हेपटाइटिस पियर सपोर्टर श्री हेमन्त मकवाना एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।