मालविका और प्रियांशु योनेक्स सनराइज भारतीय खुली स्पर्धा में शीर्ष क्रम खिलाड़ी से एक गेम जीतकर पराजित हुए
धर्मेश यशलहा
लक्ष्य सेन,एच एस प्रणोय, प्रियांशु राजावत पुरुष एकल में भारत के तीनों शीर्ष खिलाड़ी योनेक्स सनराइज भारतीय खुली सुपर-750 बैडमिंटन स्पर्धा के पहले दौर में ही बाहर हो गए, नईदिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के डी जाधव इनडोर स्टेडियम में दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी 12 में से 4 मैच ही सके जिसमें भी तीन उन मैचों में जीत मिली जिसमें भारतीय खिलाडियों से ही मुकाबला था, विश्व नंबर 38 रितुपर्णा और स्वेतपर्णा पंडा बहनों ने थाईलैंड की फात्थिरिन एइम्वारीसरिसा और सारिसा जानपेंग को एक घंटे दो मिनट में हराया, पंडा बहनें दूसरे दौर में दूसरे क्रम के कोरिया के बेक हा ना और ली सो ही से खेलेगी, बेक और ली ने थाईलैंड की ही बेय्नयापा और नुन्तकर्न एइम्सार्द को 19-21, 21-19,22-20 से हराया।
सातवें क्रम की तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने हमवतन काव्या गुप्ता और राधिका शर्मा को आधे घंटे में 21-11,21-12 से पराजित किया, गायत्री और मंसा रावत बहने कोरिया की किम हये जेओंगऔर कोंग ही योग से 25 मिनट में 7-21,3-21से हार गई, तीसरे क्रम की मलेशिया की पिअर्ली तान और थिनाह मुरलीथरन ने प्रेरणा अल्वेकर और मृनमोयी देशपांडे को 21-8, 21-19 से हराया,
विश्व नंबर 43 अनुपमा उपाध्याय ने विश्व नंबर 49 हमवतन रक्षिता श्री संतोष रामराज को43 मिनट में 21-17,21-18 से पराजित किया, अनुपमा को दूसरे दौर में छठवें क्रम की जापान की तोमोका मियाझकि से खेलना है, विश्व नंबर 11 तोमोका ने थाईलैंड की नई सनसनी, विश्व नंबर 38 पोर्नपिचा चोईकीवोंग को 56 मिनट में 21-5, 22-24, 21-9 से हराया।
विश्व नंबर 27 मालविका बंसोड़ तीसरे क्रम चीन की हान युई से लगातार दूसरे सप्ताह हार गई लेकिन इस बार बेहतर खेल दिखाया, विश्व नंबर 4 हान युई एक घंटे 6 मिनट में 20-22, 21-16, 21-11 से जीती, मालविका ने पहले गेम में 11-9और 15-13 से बढ़त ली, 17-19और 18-20 से पिछड़ने के बाद मालविका ने गेम पाइंट बचाएं, वे अतिरिक्त अंकों में जीत गई, दूसरे गेम में हान ने 5-0, 7-1, 9-3,11-6,15-11की बढ़त ली, मालविका ने 15-15 की बराबरी की और 16-15 की बढ़त ली, 16-16 के बाद हान ने लगातार पांच अंक बनाकर गेम जीता, तीसरे और निर्णायक गेम में हान ने 3-0, 5-1, 7-3,9-6 की बढ़त लेकर आसानी से जीत दर्ज की, हान ने पिछले सप्ताह मलेशिया खुली स्पर्धा में भी मालविका को हराया है, आठवें क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवांग ने विश्व नंबर 45 आकर्षी कश्यप को 43 मिनट में 21-17,21-13 से हराया,
मिश्रित युगल में विश्व नंबर 53 आशिथ सुर्या और अमृता प्रमुतेश ने हमवतन विश्व नंबर 95 तरुण कोना और श्रीकृष्णा प्रिया कोदरवली को 21-14,21-15 से पराजित किया।
लक्ष्य सेन और एच एस प्रणोय को तो पहले दौर के मैच जीतना थे, विश्व नंबर15 ताईपेई के लिन चुन-यि ने विश्व नंबर 12 लक्ष्य सेन को 37 मिनट में 21-15,21-10 से हराया, चुन ने पहले गेम में 8-3, 11-7 और 20-12 की बढ़त ली, दूसरे गेम में चुन 3-1, 5-2, 9-3,11-8और 19-9 से आगे होकर जीते, लक्ष्य सेन ने स्पर्धा की पत्रकार वार्ता में कहा था कि वे 2022 में यह स्पर्धा कोविड सावधानियों के दिशा-निर्देश की वजह से बिना दर्शकों के जीते थे, इस बार वे अपने घरेलू दर्शकों के बीच श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे, लक्ष्य नये साल की लगातार दूसरी स्पर्धा में असफल रहे हैं।
विश्व नंबर 33 ताईपेई के सु लि यांग ने विश्व नंबर 26 एच एस प्रणोय कै एक घंटे 13 मिनट में 16-21, 21-18,21-12 से हराया, प्रणोय ने कहा ” शारीरिक तकलीफ से उबर कर छह माह बाद वापसी कठिन होती हैं।”
छठवें क्रम के जापान के कोदाई नाराओका ने विश्व नंबर 34 प्रियांशु राजावत को एक घंटे 22 मिनट में 21-16,20-22,21-13 से हराया, कोदाई ने पहला गेम 5-2, 11-8, 14-9 और 18-12की बढ़त लेकर जीते, दूसरे गेम में प्रियांशु ने 1-7, 3-8,9-11और 12-14 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की,11,12, 14,15,17और 18 पर बराबरी की, 18-20 से प्रियांशु ने 20-20 कर गेम 32 मिनट में जीता, तीसरे और निर्णायक गेम में प्रियांशु 2-5, 4-10, 5-11,10-17और 11-18 से पिछड़ कर हार गए,आल इंग्लैंड विजेता दूसरे क्रम के इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी, ओलंपिक विजेता तीसरे क्रम के डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन,पूर्व विश्व विजेता सिंगापुर के लोह केन येव, विश्व नंबर एक कोरिया की एन से युंग, एशियाई विजेता, दूसरे क्रम की चीन की वांग झि यि दूसरे दौर में आए, विक्टर एक्सेलसेन और वांग झि यि तीन गेमों में जीते।
इंग्लैंड के बेन लाने और सीन वेंडी ने चयनित जोशी और मयंक राणा को 21-8,21-14 से हराया, दूसरे क्रम के चीन के लिआंग वेई केंग और वांग चांग ने मलेशिया के ओंग येव सिन और तेओ ईइ यि से 21-12, 19-21, 21-15 से हराया,तीसरे क्रम के मलेशिया के आरोन चिआ और सोह वूई यिक एवं चौथे क्रम के इंडोनेशिया के फजर अल्फैन और मुहम्मद रिआन अरदिआन्तो तीन-तीन गेमों में जीते।
दूसरे दौर में भारतीय खिलाडियों के 9 मैच हैं, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी एवं पी वी सिंधु से जीत की उम्मीद हैं, तनिषा क्रास्टो को ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा के साथ जीत पानी है तो जापानी जोडी को मात देनी होगी , पुरुष एकल में एकमात्र भारतीय चुनौती विश्व नंबर 38 किरण जार्ज है जिन्हें जापान खुली स्पर्धा विजेता, विश्व नंबर 17 फ्रांस के अलेक्स लनिएर से खेलना है।
सीधा प्रसारण क्यों नहीं
यूट्यूब पर भारतीय खुली स्पर्धा के सभी (तीनों) कोर्टस के मैचों का सीधा प्रसारण नहीं आ रहा हैं। लाइव स्कोरिंग ही दिखा रहे हैं,भारत में ही स्पर्धा होने के बावजूद दूसरे कोर्ट के भारतीय खिलाड़ियों के मैचों का भी सीधा प्रसारण नहीं बताया जा रहा हैं, पहले दिन तो किसी भी टेलीविजन चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं था, दूसरे दिन से शुरु हुआ हैं, क्या भारतीय बैडमिंटन संगठन को भारत में होनेवाली सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं और राष्ट्रीय सीनियर स्पर्धा के सीधे प्रसारण का अनुबंध टेलीविजन चैनलों से नहीं करना चाहिए, बैडमिंटन के देश में प्रचार प्रसार के लिए बहुत जरुरी हैं।