राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर होगा आयोजन

रतलाम 15 जनवरी 2025। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर रतलाम शहर के प्रत्येक मतदान केंद्र पर विविध आयोजन किए जाएंगे। इस संबंध में सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
एसडीएम रतलाम शहर श्री अनिल भाना ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को प्रातः 11.00 से कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर मतदाताओं द्वारा शपथ ली जाएगी कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।