मप्र पेंशनर समाज रतलाम शाखा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई
रतलाम। मप्र पेंशनर समाज रतलाम शाखा की माह जनवरी की मासिक बैठक रविवार 12 जनवरी को गुजराती उमावि परिसर में संगठन सचिव बहादुरसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के प्रारंभ में श्री सिंह ने सभी साथियों को नववर्ष 2025 के शुभागमन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपस्थित सदस्यों ने भी नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।
बैठक के प्रारंभ में सदस्यों ने कहा कि सरकार से नववर्ष 2025 के प्रारंभ में प्रदेश के पेंशनरों को महंगाई राहत देने की घोषणा की उम्मीद थी। किन्तु सरकार ने कोई घोषणा नहीं कर पेंशनरों को निराश किया। सरकार का यह रवैया अन्यायपूर्ण है। पेंशनर लम्बे समय से सरकार से अपनी मांगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार की उम्मीद लगाये हुए हैं।
बैठक में शाखा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़ ने बताया कि भोपाल में नवगठित मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर कर्मचारियों के चरणबद्ध कार्यक्रम का सूचना पत्र 27 दिसम्बर को सरकार को सौंप दिया है। 46 सूत्रीय मांग पत्र में उन्होंने पेंशनरों की तीन प्रमुख मांगों यथा महंगाई राहत एवं धारा 49(6) के विलोपन एवं छठवें वेतनमान का 32 माह और सातवें वेतनमान का 27 माह के एरियर भुगतान की मांग को सम्मिलित किया है। संगठन ने उनके आन्दोलन का समर्थन किया है।
बैठक में जनवरी माह में जन्म दिनांक वाले साथी एमएल वसुनिया, एमएल सेठिया, आरसी गेहलोत, सुभाष पुरोहित एवं अशोक जैन का मणिमाला से सम्मान कर उन्हें शुभकामना दी गई। अंत में उपाध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़ ने आभार प्रदर्शन किया। यह जानकारी पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़ ने दी।