लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जॉन का 147 जन्मदिन गांव करमदी में सेवा कार्य कर मनाया गया

रतलाम 14 जनवरी । लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G 1 के अंतर्गत लायंस क्लब रतलाम समर्पण की टीम ने लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जॉन के 147 जन्मदिन पर क्लब द्वारा गोद लिया। गांव करमदी में सेवा कार्य कर मनाया। सर्वप्रथम गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल द्वारा लायनवाद के जनक मेल्विन जॉन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल द्वारा गवर्नर साहब को पुष्पमाला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत कर सेवा गतिविधि आरंभ करने का आग्रह किया ।गवर्नर साहब द्वारा उपस्थित सभी को लोहडी, मकर संक्रांति,पोंगल उत्तरायण पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सेवा कार्य के लिए प्रेरित कर।
पंचायत परिसर में गवर्नर साहब के करकमलों द्वारा 100 कंबल का वितरण गरीब जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषो को किया गया तत्पश्चात दीपक राठौर और अमन झालीवाल द्वारा 150 महिला पुरुष एवं बच्चों को पोहे ओर तिल बर्फी का स्वल्पाहार कराया।
यह सेवा कार्य अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 3233-G1 के गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल, एमजेएफ लायन डॉ सुलोचना शर्मा, एमजेएफ लायन वीणा छाजेड़, एमजेएफ लायन यास्मिन शेरानी, अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल, सचिव लायन सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया,लायन नीता अग्रवाल सहित करंमदी जनपद पंचायत सरपंच सुश्री निष्ठा राजपुरोहित व उनके कार्यालय के स्टाफ तथा पूर्व सरपंच राजेश राजपुरोहित, अमन झालीवाल,दीपक राठौर, दीपा राठौर सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष अनीता झालीवाल ने दी।