आरक्षित पद पर भर्ती हेतु पात्र/अपात्र आवेदनों की अंतरिम सूची का प्रकाशन

रतलाम । विशेष भर्ती अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिव दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पद 01 पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों पत्रों का परीक्षण उपरांत अंतरिम वरियता सूची तैयार की जाकर पात्र, अपात्र आवेदनों की अंतरिम सूची का प्रकाशन 10 जनवरी को कार्यालय जिला पंचायत रतलाम के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। जिस किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो सूची प्रकाशन की तिथि से 17 जनवरी तक (अवकाश दिवस को छोडकर) कार्यालयीन समय में सायं 5.00 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय में लिखित रुप में प्रस्तुत कर सकते हैं।