रतलाम । लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 वे जन्म वर्ष को संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस तारतम्य में आगामी 29 जनवरी को रतलाम में राष्ट्र समर्थ देवी अहिल्या की पुण्य गाथा नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। प्रस्तुति में 45 कलाकार होंगे जिसकी अवधि 1 घंटा 30 मिनट की रहेगी। शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आवश्यक तैयारी के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी तथा निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।