एमआईसी सदस्य श्रीमती अनिता कटारा पर दर्ज झूठा प्रकरण समाप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

रतलाम 13 जनवरी । नगर निगम महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा पर अजयसिंह निवासी धीरजशाह नगर रतलाम द्वारा दर्ज कराया गया झूठा प्रकरण समाप्त करने हेतु भाजपा पार्षद दल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि अजयसिंह निवासी धीरजशाह नगर रतलाम द्वारा मुझ व भाजपा कार्यकर्ता पर झूठी शिकायत की गई है। जिससे जनप्रतिनिधि के नाते हमारी सामाजिक छवि खराब होती है यह एक आरोपी एवं साईको टाईप का व्यक्ति है जिसके द्वारा एक व्यक्ति को पेट्रोल डालकर जलाकर हत्या कर दी गई थी हत्या में दोषी पाये जाने पर सजा हुई थी जो कुछ दिनों पहले ही सजा काट कर आया हुआ है। इसके द्वारा स्वंय के उपर हमला कर अपनी मॉं व बहनों से झूठी लोगो की शिकायत कर पैसे की वसूली की जाती है। इसके द्वारा हफ्ता वसूली करना, लोगो से पैसा लुटना, लोगो के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करवाने से आस-पास के लोग भी काफी परेशान एवं भयभीत है ऐसे व्यक्ति द्वारा भविष्य में कभी भी कोई बड़ी घटना की जा सकती है। इस हेतु अजयसिंह निवासी धीरजशाह नगर रतलाम के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर मेरे एवं भाजपा कार्यकर्ता पर दर्ज करवाये गये झूठे प्रकरण को समाप्त किया जाये।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, , पार्षद शक्तिसिंह राठौर, योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, करण कैथवास, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती आयुषी सांकला, , पवन सोमानी, गौरव त्रिपाठी, जलज सांखला, राजेश महेश्वरी, रमेश पांचाल आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन पार्षद दल सचेतक हितेश कामरेड ने किया ।