रतलाम 13 जनवरी । आज सोमवार को अमृत सागर उद्यान के पास हनुमान बाग में बालिकाओं एवं महिला के लिए तलवारबाजी का प्रशिक्षण श्रीमती राखी व्यास के सानिध्य में दिया जा रहा है जिसका समय दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक है यह तलवारबाजी का प्रशिक्षण रतलाम स्थापना महोत्सव के कार्यक्रम में दिखाया जाएगा। इस प्रशिक्षण में राखी व्यास, नीना निरंजनी, ज्योति सोनी, प्रीति गोयल, रौनक कुमावत, भीनी, भूमि आदि बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रही। जो भी महिला स्वेच्छा से तलवारबाजी का प्रशिक्षण लेना चाहती है वह हनुमान बाग में आमंत्रित है उक्त जानकारी राखी व्यास ने दी।