पारिवारिक मिलन समारोह उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न

रतलाम । अखिल भारतीय पोरवाल सोशल ग्रुप रतलाम का नवीन वर्ष 2025 का पहला पारिवारिक मिलन समारोह हनुमान बाग पर गणमान्य अतिथियो व कोर कमेटी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित हुआ। सोशल ग्रुप के संयोजक प्रतीक मजावदिया अध्यक्ष सुनील पोरवाल और सचिव अविनाश पोरवाल ने बताया कि,बड़ी संख्या मे ग्रुप दम्पति साथियों ने उत्साह पूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लिया गिल्ली डंडा, क्रिकेट, फुटबॉल, कपल गेम,नृत्य, गीत संगीत, बच्चो की चेयर रेस का मनोरम आयोजन हुआ, लक्की ड्रा,हाउजी का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रुप सदस्यों द्वारा सहभागिता की. सनातन संस्कृति पर आधारित क़्विज का आयोजन किया गया. विजेताओं को डॉ गोविन्द प्रसाद जी डबकरा, अखिलेश गुप्ता, योगेंद्र दलाल, अनिल पोरवाल, ओ. पी. पोरवाल,प्रतीक मजावदिया, पंकज पोरवाल, प्रवीण फरक्या, अविनाश पोरवाल द्वारा पुरुस्कार प्रदान किये गये,कार्यक्रम का संचालन अविनाश पोरवाल ने किया आभार प्रतीक मजावदिया ने माना, ग्रुप साथियों ने नवनिर्मित अमृत सागर अम्यूजमेंट पार्क का भ्रमण भी किया,उल्लासमय वातावरण में आंनद पूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।