रतलाम। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रतलाम के डोंगरे नगर स्थित दिव्य दर्शन भवन में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बी.के. सविता दीदी ने कहा कि युवाओं को सकारात्मक सोच एवं सकारात्मक कर्मों के लिए प्रेरित करना और उनके चरित्र की नींव को मजबूत करना यह इनीशिएटिव युवाओं को उनके पॉजिटिव मोटिव्स को प्रैक्टिकल कर्मों में परिवर्तन करने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे उन्हें स्वयं को, समाज को और पूरे विश्व को लाभ हो। इसके तहत ही आध्यात्मिकता द्वारा युवाओं को व्यसनों से मुक्त करने के लिए प्रतिज्ञा कराई गई।
इसके साथ ही पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक एवं चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के बारे में बताते हुए ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि जीवन में सकारात्मक कार्य के द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने के लिए युवा को सही मार्गदर्शन देकर रोज की दैनिक दिनचर्या में अच्छे कर्म करने के लिए उत्साह में लाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद, नर्सिंग एवं फार्मेसी के डायरेक्टर नीरज त्रिवेदी, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक एवं चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप नलगे और ब्रह्माकुमारी सविता दीदी उपस्थित रहे।
आगे दीदी ने बताते हुए कहा कि दया भाव और निस्वार्थ सेवा के कारण समाज में सकारात्मकता की विचारधारा की लहर फैलती है जैसे प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन और अचानक आई हुई परिस्थितियों में अपनी शारीरिक और मानसिक तैयारी है ठीक इसी प्रकार हमारी सकारात्मक योजनाओं को कार्य में लाने के लिए आध्यात्मिकता जरूरी है। अपनी आध्यात्मिक उन्नति करना वैसे ही है जैसे बगीचे को सींचना। राजयोग द्वारा हम युवाओं में आंतरिक ऊर्जा को बढ़ाते हुए स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन की नींव डाल रहे है।
प्राचार्य डॉ. दिलीप नलगे ने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकताओं को देखते हुए युवाओं को सकारात्मक कर्मों के लिए प्रेरित करना आवश्यक है जिससे उनकी मानसिक, शारीरिक, पारिवारिक, सामाजिक और व्यवसायिक उन्नति हो और उनके कर्मों में गुणवत्ता भी आए।
डायरेक्टर नीरज त्रिवेदी ने कहा कि विश्व उन्नति के लिए एक दूसरे की उन्नति में सहयोग देना जरूरी है स्वयं में आंतरिक परिवर्तन लाकर ही सामाजिक व्यवस्था को हम अच्छा बना सकते हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में युवा दिवस कार्यक्रम के आयोजन में ब्रह्माकुमारीज़ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसमें पंडित डॉक्टर शिव शक्ति लाल शर्मा आयुर्वैदिक चिकित्सा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप नलगे ने ‘युवा तू है सर्व महान’ गीत गाकर सभी युवाओं को प्रोत्साहित किया।