रतलाम। नेहरू युवा केंद्र रतलाम (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) ,भारत सरकार द्वारा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 12 जनवरी 2025 को युवाओं के प्रेरणा स्रोत पूजनीय श्री स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एम.एल. बढ़गोतिया व विशेष अतिथि के रुप में डॉ. एस एस मौर्य रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनीश मोहम्मद रहे ।
कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता की कि वह विजेता युवाओं को शील्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सभी युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।