रतलाम 11 जनवरी । रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसके तहत शहर भ्रमण के दौरान न्यू रोड़ क्षेत्र में एक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान के बाहर कचरा फैलाने व फैले हुए कचरे को नहीं उठाने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने स्वंय कचरा हाथ से उठाकर कचरा पात्र में डालकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस दौरान दुकानदारों को समझाईश दी कि शहर हमारे घर की तरह है जिस प्रकार से हम अपने घर को गंदा नहीं होने देते हैं ठीक उसी प्रकार से शहर को गंदा नहीं होने देना है। अपनी दुकानों का व घरों से निकलने वाले कचरे को कचरा पात्र में एकत्रित कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।
उन्होने कचरा साफ करते हुए कहा कि यह आपकी दुकान से ही निकला हुआ कचरा है इसे साफ करने में कैसी शर्म, अपने द्वारा फैलाये हुए कचरे को साफ करने में शर्म नहीं करना चाहिये।