विरियाखेड़ी कबाड़ा गोदामों के निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश
रतलाम 11 जनवरी । शहर में संचालित कबाड़ गोदामों से किसी प्रकार की अग्नि दुर्घटना ना हो इस पर रोक लगाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने विरियाखेड़ी में संचालित कबाड़ गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण कर गोदामों में 5 दिवस में अग्नि सुरक्षा यंत्र लगाने के निर्देश कबाड़ व्यवसायियों को दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने विरियाखेड़ी में संचालित कबाड़ गोदामों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया कि गोदामों में किसी भी प्रकार अग्नि से बचाव के उपकरण नहीं है साथ ही वहां पर वैल्डिंग एवं कटिंग का भी कार्य किया जा रहा है जिससे कभी भी अग्नि दुर्घटना हो सकती है।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने कबाड़ व्यवसायियों को निर्देशित किया कि अपने गोदामों में अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु 5 दिवस की समयावधि में अग्नि सुरक्षा यंत्र अनिवार्य रूप से स्थापित करें साथ ही गोदाम में 10 से 20 हजार लीटर क्षमता के पानी का टैंक गोदाम की साईज अनुसार लगाकर उसमें पम्प स्थापित करें साथ ही इसकी पाईप लाईन पुरे गोदाम में डालें ताकि अग्नि दुर्घटना के समय फायर लॉरी आने से पहले आग पर काबू पाया जा सकें।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि दी गई समयावधि में अगर अग्नि सुरक्षा यंत्र व पानी का टैंक इत्यादि नहीं लगाया गया तो गोदाम सील कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी आशीष चौहान, तरूण राठौड़ आदि उपस्थित थे।