रतलाम। रेल मंत्रालय द्वारा रतलाम मंडल को राजभाषा के प्रयोग- प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आदर्श मंडल के रूप में चयनित किया गया है ।
वर्ष 2023 के दौरान हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आदर्श मंडल के रूप में आचार्य ‘महावीर प्रसाद चल वैजयंती’ रेल मंत्रालय में आयोजित की जाने वाली राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी,रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदान की जाएगी |
इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक़ अहमद ने हर्ष जताते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है ।