राज्य स्तरीय दल द्वारा रतलाम जिले में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की मॉनिटरिंग की गई – डॉ एम एस सागर

रतलाम 10 जनवरी 2024। रतलाम जिले में 100 दिवसीय नि क्षय शिविर अभियान की मॉनिटरिंग संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल कार्यालय से वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉक्टर अर्चना मिश्रा, श्रीमती प्राची शर्मा , श्री यशपाल झाला द्वारा रतलाम जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में भ्रमण कर की गई। उनके द्वारा रतलाम जिले के मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना , उप स्वास्थ्य केंद्र छावनी झोंड़ियां, पलसोढी और रतनगढ़ पीठ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुरा माताजी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्यक्रम की प्रगति की मैदानी स्तर पर समीक्षा की। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पीठ के अंतर्गत ग्राम खेड़दा में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस की भी मॉनिटरिंग की। मॉनिटरिंग के दौरान राज्य स्तरीय दल द्वारा कार्यक्रम के संबंध में सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए ।उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने, संभावित क्षय रोगी का एक्स रे करने, सैंपल इकठ्ठा करने, निक्षय मित्र बनाने, सी एच ओ का उन्मुखीकरण करने तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कहा। क्षेत्रीय भ्रमण के बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर से मिलकर कार्यकम में सुधारात्मक कार्रवाई के लिये कहा। भ्रमण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील, नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोरा, डी पी एम डॉ अजहर अली , झपाईगो के श्री सैमुअल सैमसन, पी एम डी टी को ऑर्डिनेटर श्री जय सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।