31 जनवरी तक कॉलेज चलो अभियान का आयोजन

रतलाम । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय.के. मिश्र के मार्गदर्शन में म. प्र. शासन भोपाल के निर्देशानुसार 23-12-2024 से 31-01-2025 तक कॉलेज चलो अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय के कॉलेज चलो अभियान के दल डॉ. दिलिप सिंह पंवार, प्रो. अभिजीत बिश्नोई द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकंडरी स्कूल एवं क्रमांक 1हायर सेकेंडरी माणकचौक का भ्रमण किया गया जिसमें 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति एवं अन्य सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री दिखाकर महाविद्यालय की अन्य सुविधाओं के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को अभिभावकों के साथ महाविद्यालय में भ्रमण कर अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
कॉलेज चलो अभियान दल के साथ विद्यालय की प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित रहा और विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम से संबंधित फीडबैक फॉर्म भरवाया गया। विद्यालय के भ्रमण पश्चात प्रतिवेदन महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल सिंह खराड़ी को प्रस्तुत किया गया।