योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक समग्र ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से करवायें

निःशुल्क समग्र ईकेवाईसी हेतु नगर निगम द्वारा 4 स्थानों पर शिविरों का आयोजन

रतलाम 9 जनवरी । शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक अपनी समग्र आईडी को आधार कार्ड या मोबाईल नम्बर से ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित् करें।
नगर के ऐसे नागरिक जिन्होने समग्र आईडी को आधार से ईकेवाईसी नहीं करवाया है वे अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, आईटी सेल नगर निगम रतलाम, अमृत सागर उद्यान व हरमाला पम्प हाउस पर आयोजित शिविर में कार्यालयीन समय में समग्र आईडी व आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर समग्र आईडी को आधार कार्ड से निःशुल्क ईकेवाईसी करवाये।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु समग्र से ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। नागरिक समग्र ईकेवाईसी स्वंय भी कर सकते हैं। आधार में मोबाईल नम्बर अपडेट है तो नागरिक समग्र पोर्टल पर समग्र और आधार नम्बर दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करके इसे अपडेट कर सकते है। इसके बाद नगर निगम आईटी सेल से अपडेट किया जायेगा।
समग्र आईडी को ईकेवाईसी के द्वारा आधार से लिंक किया जाना अनिवार्य है। इस हेतु हितग्राही अपने मोबाईल से या नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी समग्र आईडी को ईकेवाईसी के द्वारा आधार से निःशुल्क दो तरीके से लिंक करावें पहला आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से (इसके लिए आपके आधार से मोबाईल नम्बर पूर्व से लिंक होना अनिवार्य है) दूसरा बायो मैट्रिक सत्यापन के द्वारा।