रतलाम । स्वच्छ सर्वेक्षण में रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार निगम स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कर पिछले सर्वेक्षण की कमियों को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिये।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री भट्ट ने निर्देशित किया कि शहर के 100 प्रतिशत घरों से सेग्रीगेटड कचरा लिया जाये तथा वाहनों में रूट चार्ट अनिवार्य रूप से लगाया जाये।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बैठक सभी बैक लेन की सफाई करवाने, कालोनियों के उद्यानों में कम्पोस्टिंग पिट बनवाने, सीटी-पीटी के आवश्यक मरम्मत, रंगाई-पुताई, प्रकाश, पानी आदि की व्यवस्था करवाने के निर्देश संबंधितों को दिये।
इसके अलावा नगर में ऐसे रिक्त भूखण्ड जिनकी बाउण्ड्रीवॉल नही होने से आस पास के रहवासियों द्वारा कचरा डालने से गंदगी होती है इस पर रोक लगाये जाने हेतु भूखण्ड स्वामी को 7 दिवस में बाउण्ड्रीवॉल बनाने की जाहिर सूचना जारी किये जाने के निर्देश निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बैठक में दिये।