रतलाम 07 जनवरी । जिला उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, व्यक्तियों को राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तर पर विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन, व्यक्तियों जिन्होंने उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन 23 जनवरी तक कार्यालयीन समय में कलेक्टर (खाद्य) शाखा में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2024 के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों का सप्रमाण विस्तृत विवरण संलग्न करना होगा। 1 जनवरी 2024 से पूर्व में किए गए कार्यों के प्रमाण पत्र इस वर्ष के पुरस्कार वर्ष 2024-25 हेतु मान्य नहीं होंगे। इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश एवं जानकारी कलेक्टर विभाग (खाद्य) शाखा में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।