महापौर व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया कार्य का भूमि पूजन
रतलाम 6 जनवरी । वार्ड क्रमांक 19 दीनदयाल नगर ई सेक्टर के शीतला माता मंदिर के सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती कविता चौहान तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि निगम परिषद द्वारा नगर के उद्यानों का भी विकास किया जा रहा है ताकि बच्चों को खेलने व नागरिकों को प्रातः व सांयकाल घुमने में सुविधा हो सके। इसी के तहत शीतला माता मंदिर का सौन्दर्यीकरण 5.50 लागत से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उद्यान को विकसित करना हमारा कार्य है ओर इसे सहेजना आपका कार्य है।
भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र चौहान, ओमप्रकाश हिंगोरानी, रामकुमार जोशी, दिनेश सोलंकी, मनीष कटकानी, सीमा अग्रवाल, राधा चौहान, एडवोकेट सोमेश वर्मा, लोकेन्द्र लोदावरा, प्रहलाद राठौर, रोहित चौहान, महेश कदम, दिलीप कुमार गांधी सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र चौहान ने किया व आभार एडवोकेट सोमेश वर्मा ने माना।