महापौर व निगम अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ
रतलाम । कस्तुरबा नगर पानी की टंकी के पास वाली सड़क के 17 लाख की लागत से सीमेन्टीकरण कार्य का भूमि पूजन 3 जनवरी को महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पार्षद श्रीमती निशा सोमानी, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों की उपस्थिति में यंत्र पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर कहा कि वर्तमान निगम परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाये जा रहे है विकास का यह क्रम रूकेगा नही। उन्होने कहा कि नगर विकास हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान निगम परिषद को नागरिकों ने जिस विश्वास के साथ चुना है हम उस विश्वास को कायम रखते हेतु तेजी से कार्य कर इतिहास रचा है।
भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, जयेश वसावा, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी के अलावा प्रकाश बंशीवाल, संतोष बैरागी, कमल सिंह, नितिन देवड़ा, नितिन पाण्डे, संतोष जोशी, वैशाली राणावत, प्रीति तोमर, मंजूला माहेश्वरी, कमलेश उपाध्याय, धीरज प्रजापत, अर्पित उपाध्याय, बसंत जाट, पन्नालाल राठौर, ईश्वरलाल राठौर, अभिषेक व्यास, मिलिंद कोठारी, दीपक पुरोहित, सुन्दरलाल गौड़ सहित क्षेत्रिय नागरिक विशेषकर महिलाऐं उपस्थित थीं।