अपेक्षित परीक्षा परिणाम नहीं देने वालों प्राचार्यों के विरूद्ध की जायेगी कार्रवाई
इन्दौर 3 जनवरी । संयुक्त संचालक शिक्षण इंदौर संभाग के द्वारा आज इंदौर जिले के प्राचार्यों के साथ छः माही परीक्षा परिणामों की विद्यालयवार समीक्षा की गई और प्राचार्यों को परीक्षा परिणाम नहीं सुधरने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
संयुक्त संचालक श्री अरविन्द सिंह बघेल द्वारा विगत वर्ष के खराब परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों और इस सत्र के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई। जिन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम में संतोषजनक सुधार नहीं पाया गया, उन्हें फटकार लगाई गई। संयुक्त संचालक द्वारा सभी प्राचार्यों को निर्देश दिये गये कि विद्यालय के परीक्षा परिणाम के सुधार के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पूर्ण ऊर्जा और व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से परीक्षा परिणाम में सुधार आयेगा। संयुक्त संचालक ने विभागीय योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अपार आईडी और समेकित छात्रवृत्ति का कार्य संतोषजनक नहीं है। ये योजनाएं शासन की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है। उन्होंने इन कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा वैश्य, प्रीति श्रीवास्तव, श्री एम. एस. निगवाल और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्राचार्य श्री दीपक हलवे ने किया।