रतलाम । नेत्रम संस्था के हेमन्त मुणत ने बताया की धर्मस्व नगरी में नेत्रदान के प्रति जागरूकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही । मध्य रात्रि में 2 बजे पावर हाउस रोड निवासी स्व. लक्ष्मण दास पंजवानी की धर्मपत्नी श्री मति रुकमणी देवी पंजवानी के असमायिक निधन होने पर समाजसेवी नरेन्द्र (नीटू) मेघानी ने उनके पुत्र जय, श्याम एवं हरीश पंजवानी को माताजी के नेत्रदान (कार्निया) दान करने की प्रेरणा दी । परिजनों की सहमति प्राप्त होते ही संस्था द्वारा गीता भवन न्यास बड़नगर के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ.जी.एल.ददरवाल को सूचित किया सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के परमानंद राठौर,चंचल पाटीदार, मनीष तलाच के साथ मध्य रात्रि में ही बडनगर से रतलाम पहुचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पुर्ण कर सफलतम नेत्रदान किया । नेत्रदान के दौरान नेत्रंम संस्था के भगवान ढालवानी, मीनू माथुर, गिरधारी लाल वर्धानी मौजूद थे । नेत्रम परिवार ने पंजवानी परिवार का प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।