रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने उठाया एक ओर कदम

स्वच्छता की अपील प्रसारित करने हेतु शहर काजी से की मुलाकात

रतलाम 2 जनवरी । रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा निरंतर कदम उठाये जा रहे है जिसके तहत उन्होने शहर काजी अहमद अली से मुलाकात कर कहा कि स्वच्छता हेतु नागरिकों में जनजागृति लाई जाना है इस हेतु नमाज के बाद स्वच्छता बनाये रखने की अपील प्रसारित की जाये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने शहर काजी अहमद अली के निवास पंहूचकर बताया कि रतलाम षहर को स्वच्छ बनाने हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नगर के नागरिक भी इस कार्य में सहयोग करें इस हेतु नागरिकों में जन जागृति लाई जाना अत्यंत आवश्यक है इस हेतु स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पंहूचाया जाना है इस हेतु सभी मस्जिदों में नमाज के बाद स्वच्छता की अपील की जाये ताकि नागरिकों में जन जागृति लाई जा सकें।
शहर काजी अहमद अली ने महापौर प्रहलाद पटेल को विश्वास दिलाया कि रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु हम सब आपके साथ है ओर इस हेतु कल से ही मस्जिदों में नमाज के बाद स्वच्छता की अपील प्रसारित कर समाजजनों में स्वच्छता हेतु जन जागृति लायेगें।
रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाकर स्वच्छता कार्य हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने के साथ ही नागरिकों एवं दुकानदारों से स्वच्छता हेतु अपील की जा रही है।