एक शाम भगवान झूलेलाल साईं के नाम, सिधु सेना चालिहा महोत्सव समिति का आयोजन

रतलाम । श्री सिंधु सेना चालिहा महोत्सव समिति द्वारा श्री कालिका माता मंदिर परिसर स्थित भगवान झूलेलाल जी के मंदिर पर नववर्ष के उपलक्ष्य में एक शाम झूलेलाल के नाम का आयोजन किया गया।
समिति के सहसचिव रमेश चोयथानी ने बताया कि प्रतिमाह अनुसार इस अमावस्या दूज के दिन चंद्र दर्शन के उपलक्ष्य में भव्य बहिराणा एवं गरबा रास का आयोजन किया गया। बहिराणा प्रतिमाह होता है । लेकिन आज संयोग है कि आज वर्ष का नया दिन भी है । साथ ही 1 जनवरी को चंद्र दर्शन का संयोग 54 वर्ष बाद आया है । बहिराणा की सेवा एवं भंडारा प्रसादी की सेवा नरेश कैलाश टेकवानी परिवार द्वारा कराई गई । जिसमें रजनी टेकवानी, यशवंत टेकवानी, कमल टेकवानी, राजेश खत्री, रीता खत्री सहित पूरे टेकवानी परिवार ने सेवा की । बहिराणा साहेब के भजन में सिंधी समाज के सैकड़ों श्रद्धालु झूमे और नववर्ष का स्वागत किया । भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर रंगारंग गरबों का आयोजन भी हुआ । गरबों में सिंधी समाज की माताओं-बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । गरबों का पुरूस्कार लॉटरी सिस्टम से दिया गया। जिसमें याशिका चोयथानी की स्मृति में पुरूस्कार वितरण चोयथानी परिवार द्वारा दिया गया। प्रथम पुरूस्कार ममता खुशलानी, द्वितीय पुरस्कार ज्योति प्रकाश गोलानी, तृतीय पुरूस्कार पलक कल्याणी को समाज के प्रमुख भजनलाल पमनानी, भगवान गगवानी, राजु मलकानी, अशोक हेमनानी, रामलाल चंदानी, नानकी देवी चोयथानी, गीता चोयथानी, रीना चोयथानी, नेहा कल्याणी नीता इसरानी, सिंधु सेना के प्रदेश महामंत्री हाशु कल्याणी, जिला अध्यक्ष चंदन मोन्थानी, भुपेन्द्र सोनी, मयूर परियानी, रमेश चोयथानी ने सभी को पुरूस्कृत किया।
पूज्य सिंधी समाज के संरक्षक श्री भगवानदास गंगवानी का 71 वां जन्मदिन पर केक काटकर समाजजनों द्वारा मनाया गया । इस अवसर पर सिंधु सेना की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अवतानी को किशोर बोर्ड न्यायालय के सदस्य बनने पर सिंधु सेना के द्वारा शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। बहिराणा एवं ज्योत बनाने की सेवा विन्नी जसूजा ने की, लंगर प्रसादी वितरण संजय नैनानी, अशोक मोटवानी, अमर वरधानी, वरूण सोनी, सुशील फुलवानी, मीरा दादी, प्रकाश मैनी ने की । भजन कीर्तन प्रस्तुति विनोद छेतिया, दीपेश छेतिया, मोहन भगनानी, सुंदर केवरमानी ने दी।
भगवान झूलेलाल जी का श्रृंगार एवं आरती मनोहर पुजारी द्वारा किया गया । इस मौके पर श्री टेकवानी ने प्रतिवर्ष जनवरी माह में भव्य बहिराणा करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में सिंधु समाज के महिला-पुरुषों बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आभार सिंधु सेना एवं चालिहा समिति के संरक्षक चंद्रप्रकाश जी ने माना ।