नल जल योजना के संचालन संधारण हेतु बैठक का आयोजन

रतलाम 31 दिसम्बर 2024। जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम अडवानिया के पंचायत भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य एवं ग्राम की महिलाओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती जमुना मईडा ने बताया कि ग्राम में नल जल योजना होने से बहुत आराम हो गया है, महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या हल हो गई है। पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने नल जल योजना के महत्व को बताते हुए कहा कि की योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जलकर राशि का नियमित भुगतान हर उपभोक्ता द्वारा किया जाए। योजना में हुई टूट फुट, बिजली का बिल, नल चालक की तनख्वाह आदि कई खर्च होते हैं इसके लिए जलकर की वसूली बहुत जरूरी है। साथ पानी व्यर्थ ना हो इसके लिए नलों पर टोटिया लगानी चाहिए।
इस बैठक में श्री राजेंद्र पाल, श्री नरेश यादव श्रीमती कमला बाई, श्री विनोद बामनिया, श्री नंदलाल परमार, श्री सुभाष शर्मा, श्री सुरेश पाटीदार, श्रीमती सागरबाई सवाजी, श्रीमती झाली बाई आदि उपस्थित थे।