श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की उत्पत्ति स्थल भीनमाल (राजस्थान) में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं धार्मिक यात्रा संपन्न

रतलाम 31 दिसंबर । श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के तत्वाधान में श्रीमाली ब्राह्मण समाज की उत्पत्ति स्थल व श्री से विस्थापित ऐतिहासिक तथा संस्कृत महाकवि माघ की नगरी भीनमाल में एकत्रित हजारों समाज जनो, अलग-अलग प्रांतो के पदाधिकारी सहित शंकराचार्य जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष विधु शेखर दवे की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
रतलाम से भी एक जत्था जिसमें समाज के कई महिलाएं एवं पुरुष समाज अध्यक्ष नयन व्यास के नेतृत्व में राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित हुए एवं धार्मिक यात्रा रतलाम से प्रारंभ होकर पुनः रतलाम में समापन हुई । भीनमाल में सभी समाज जनों ने अपने गोत्र की कुलदेवी का पूजन अर्चन कर आरती संपन्न की । इसी श्रृंखला में श्रीनाथजी दर्शन, सांवरिया जी दर्शन सानंद करें, इसमें समाज अध्यक्ष नयन व्यास,सचिव कुलदीप त्रिवेदी, कार्यकारिणी सदस्य उपेंद्र ओझा,वरिष्ठ रेलवे अधिकारी अंबिका प्रसाद व्यास, अशोक दीक्षित, प्रणय व्यास एडवोकेट, नीरज त्रिवेदी, रौनक व्यास, आशा व्यास, यामिनी व्यास, नमिता त्रिवेदी, भावना व्यास, नीलम व्यास, यशस्वी व्यास, खुशाली व्यास, आंचल व्यास, सुनीता ओझा, आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी रतलाम समाज सचिव कुलदीप त्रिवेदी ने दी।