71 वें महारूद्र यज्ञ : धार्मिक भक्तिभावना के साथ निकली गंगाजल कलश यात्रा

31 दिसम्बर को होगी महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहूति
72 वें महारूद्र यज्ञ के मुख्य यजमान होंगे श्रीमती गायत्री संजय (अप्पू) सोनी

रतलाम 30 दिसम्बर । श्री सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के तत्वाधान में त्रिवेणी के पावन तट पर 71 वां महारूद्र यज्ञ चल रहा है । यज्ञ के तहत सोमवार को भव्य गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा श्री शंकराचार्य जी के मंदिर पहुंची । जहां पर अभिषेक किया गया ।
पंडित दुर्गाशंकर ओझा के आचार्यत्व में 71 वां महारूद्र यज्ञ चल रहा है । जिसमें मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे ने सोमवार को दसवें लघु रूद्र की आहूतियाँ दी । इसके पश्चात त्रिवेणी के पावन तट पर पौष माह की अमावस्या के पावन पर्व पर त्रिवेणी कुंड पर मुख्य यजमान दवे दम्पत्ति ने पूजन अर्चन किया । तत्पश्चात कलश यात्रा धार्मिक भक्ति भावना के साथ निकाली गई । जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं त्रिवेणी से कलश लेकर निकली और शंकराचार्य जी के मंदिर पहुंची जहां पर उनका सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया। महिलाएं गंगाजल कलश लाती रही और जयकारों के साथ अभिषेक करते रहे ।
71 वें महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहुति 31 दिसंबर दोपहर 3 बजे होगी । श्री सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने धर्मालुजनों से आव्हान किया कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनावें ।
72 वें महारूद्र यज्ञ के मुख्य यजमान के नाम की हुई घोषणा
72 वें महारूद्र यज्ञ के मुख्य यजमान बनने के लिए सभी अभिलाषियों की मौजदूगी में नन्ही बालिका द्वारा लॉटरी पद्धति से नाम निकालकर घोषणा की गई । मुख्य यजमान की पहली रसीद श्रीमती गायत्री संजय (अप्पू) सोनी के नाम की निकली । तत्पश्चात दो डमी नाम भी नन्ही बालिका द्वारा निकाले गए जिसमें प्रथम डमी श्री मानस -सिद्धि दवे एवं द्वितीय डमी श्रीमती मोनिका रिंकू राज सोनी के नाम की निकली । मुख्य यजमान किसी कारणवश यश में नहीं बैठ पाते है तो ऐसी स्थिति में डमी नाम को अवसर दिया जावेगा ।
71 वे महारुद्र यज्ञ में आज सोमवार को यज्ञ नारायण की आरती में आमंत्रित अतिथियो मे भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सनाढ्य ब्राह्मण समाज से श्याम उपाध्याय, श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिसर राजपूत बोर्डिंग के जे.जे. सिंह , नरेन्द्र सिंह डोडीया, मेवाड़ा सेन समाज से शंकर आलम एवं महिला मंडल, विश्वकर्मा वंशीय सेना से महेश पांचाल, अंकित पांचाल, संजय पांचाल, विश्वकर्मा धाम ट्रस्ट समिति से राजेश नागल पप्पी, जितेन्द्र बामनिया, रवि वंडेंला, निलेश वुडडल एडवोकेट आदि ने समाज बंधुओ एवं मातृशक्ति के साथ आरती की।
आरती पश्चात आमंत्रित सनातन समाज बंधुओं का श्री सनातन धर्म महासभा एवं महारुद्र यज्ञ आयोजन समिति की और से संरक्षक पूर्व विधायक कोमल सिंह राठौर, अध्यक्ष अनिल झालानी, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, महामंत्री नवनीत सोनी, राजेश दवे, मनोहर पोरवाल, ब्रजेन्द्र मेहता, सत्यदीप भट्ट, जनक नागल, दिनेश दवे, बसंत पंड्या, जगदीश पहलवान, नारायण राठौड, सतिश राठौर, रामचन्द्र शर्मा, बंशीलाल शर्मा, रमेश व्यास, लालचंद टांक, गोपाल जी सोनी, कपुर सोनी, अविनाश व्यास, नरेन्द्र जोशी (गुल्लु), बालुलाल त्रिपाठी , सतिश भारतीय, सुरेश दवे, बसंत पंड्या, राखी उपाध्याय, आशा शर्मा, हंसा बेन व्यास आदि द्वारा दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनक नागल एवं आभार सत्यदीप भट्ट द्वारा व्यक्त किया गया ।
राजेश जोहरी (सोनी) परिवार ने की दरिद्र नारायण को की परोसगारी
पं. रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की प्रेरणा से स्थापित श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षैत्र में प्रतिदिन निराश्रितो को भोजन कराया जा रहा है । आज की भोजन प्रसादी श्री राजेश जोहरी (सोनी) स्टेशनवाला परिवार द्वारा करवाई गई । इससे पूर्व भगवान भोलेनाथ एवं श्री डोगरे महाराज की तस्वीर का पूजन कर दीप प्रज्जवलन किया गया । इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र शर्मा, नवनीत सोनी, राजेश दवे, विष्णु दलाल, मनोज शर्मा, नारायण राठौड़, सतीश राठौड़, सुरेश मजावदिया, चेतन शर्मा आदि उपस्थित थे।