जवाहर व्यायाम शाला के उमेश जाट पहलवान बने महापौर केसरी

रतलाम। नगर निगम रतलाम द्वारा त्रिवेणी मेले में आयोजित महापौर जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा में महापौर जिला केसरी का खिताब जवाहर व्यायाम शाला के पहलवान उमेश जाट ने जीता। साथ ही जवाहर व्यायाम शाला की साक्षी रावल ने महिला वर्ग में महापौर केसरी का खिताब जीता। इसके अलावा जवाहर व्यायाम शाला के पांच पहलवानों ने अपने-अपने वजन समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं पांच पहलवानों ने अपने वजन समूह में उपविजेता का खिताब जीता। 48 किलो वर्ग में यशवीर जाट, 70 किलो वर्ग में राहुल टाक, 70 किलो प्लस वजन समूह में उमेश जाट एवं 50 किलो प्लस वजन समूह महिला वर्ग में साक्षी रावल ने प्रथम स्थान एवं 52 किलो वर्ग पुरुष में आकाश नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही पुरुष वर्ग में रतलाम महापौर केसरी का खिताब उमेश जाट पहलवान ने एवं महिला वर्ग में महापौर केसरी का खिताब साक्षी रावल ने जीता। जवाहर व्यायाम शाला के पहलवानों की सफलता पर जवाहर व्यायाम शाला के संचालक वैभव जाट पहलवान, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, जवाहर व्यायाम शाला के संरक्षक दौलत पहलवान, जवाहर व्यायामशाला के सचिव राजीव रावत, ईश्वर बाबा, धन्ना उस्ताद, सोनू जाट, जवाहर व्यायाम शाला के कोच राजवीर पहलवान सहित व्यायाम शाला के समस्त पहलवानों ने विजेता एवं उप विजेता पहलवानो को बधाई दी।