रतलाम। पौष कृष्ण अमावस्या देवपितृ कार्य सोमवती अमावस्या के अवसर पर रतलाम जिले में नगर निगम द्वारा संचालित ग्राम सागौद गौशाला व खेतलपुर स्थित गोपाल गौशाला जहाँ लगभग 500 गौ माता को 5 क्विंटल गुढ़ की लापसी, खल कपास्या, हरे चारे का गो भोज संतों का आशिर्वाद लिए गो भक्तों के हाथों अर्पण किया जाएगा।दिनांक 30 दिसंबर दिन सोमवार मुख्य आयोजन दोपहर 12:30 बजे नगर निगम द्वारा संचालित जो काला गोरा भैरव सागौद रेलवे फाटक से है।
मुख्य अतिथि श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती महाराज व श्री अखंड ज्ञान आश्रम के स्वामी देव स्वरूपानंद जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा।
विशेष तौर पर नगर निगम गोशाला में रह रही ऐसी गोमाताए जो दूध नहीं देती बुढ़ी होने के कारण गो पालक सड़कों पर छोड़ देते हैं जिनके पालन पोषण की महती आवश्यकता है बाहरी तौर पर यहाँ हरे चारे की व्यवस्था भी नहीं जिस कारण गोभक्त गोसेवा नहीं कर पाते ऐसे में नगर की सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर नगर निगम प्रशासन के सहयोगी बन गोसेवा का परम सौभाग्य लाभ ले नगर के प्रथम नागरिक गो भक्त महापौर प्रहलाद पटेल के प्रयासों में वाघेला गोसेवा जीवदया समिति प्रमुख दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया व समस्त गो सेवक इस और अपना एक कदम बढाकर हर माह के पुनम व अमावस्या को हरे चारे की गाड़ी भेजी जाएगी व शीघ्र ही एक माह में चार गाड़ी हरा चारा गो भोजन प्रारंभ किया जावेगा। उक्त जानकारी दिनेश वाघेला ने दी।