रतलाम 28 दिसम्बर 2024। जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम बासिंद्रा के पंचायत भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य एवं ग्राम पंचों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने नल जल योजना के महत्व को बताते हुए कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जलकर राशि का नियमित भुगतान हर उपभोक्ता के द्वारा किया जाए। योजना में हुई टूट फुट, बिजली का बिल, नल चालक की तनख्वाह आदि कई खर्च होते हैं इसके लिए जलकर की वसूली बहुत जरूरी है। साथ पानी व्यर्थ ना हो इसके लिए नलों पर टोटिया लगानी चाहिए।
बैठक में उपयंत्री सुश्री शुभा अर्गल, श्री राजेंद्र पाल, श्री जुल्फिकार अली, श्रीमती मथुराबाई मुनिया, श्री भूपेंद्र सिंह चुंडावत, श्री रणछोड़ लाल राठौर, श्री सोहनलाल मेहता, श्री रतनलाल मुनिया, श्रीमती टीमाबाई, श्री दिलीप लबाना, श्रीदेवीसिंह कतीजा, श्री गौतम अमलियार, श्री कोदर डामर आदि उपस्थित थे।