कांग्रेस ने दी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि

रतलाम। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्रीय डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने संबोधन करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी के द्वारा किए गए कार्यों को सदैव याद किया जाएगा । वह एक दूरदर्शी नेता थे भारत ने सादगी की प्रतिमूर्ति को खो दिया है । डॉक्टर मनमोहन सिंह जी भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के इतिहास में सदा-सदा स्वर्णिम अध्याय की तरह दर्ज रहेंगे ।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, रजनीकांत व्यास, शैलेन्द्र सिंह अठाना, राजनाथ यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शीतल सेन, शाकिर खान, प्रदीप राठौड, कमल पांचाल, सोनू व्यास, आशीष डेनियल, कपिल मजवादिया, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।