आरडीएसएस के नए ग्रिडों से बिजली वितरण क्षमता बढ़ी

रतलाम 27 दिसम्बर 2024। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में संचालित आरडीएसएस के तहत 33/11 केवी का 52वां नया ग्रिड रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र के आंबा शेरपुर में प्रारंभ हुआ। रतलाम के अधीक्षण यंत्री श्री बी.डी. फ्रैंकलीन ने बताया कि इस ग्रिड से हजारों उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिलेगी। रतलाम जिले में आरडीएसएस के तहत अब तक पांच नए ग्रिड बन चुके हैं। इस तरह इन नए ग्रिडों के कारण बिजली वितरण क्षमता 25 एमवीए बढ़ गई हैं।