आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी के प्रखर राठौड़ ने पाई स्वर्णिम सफलता

रतलाम। आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी के प्रखर राठौड़ ने स्वर्णिम सफलता हासिल की है। प्रखर ने मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जम्मू शहर (जम्मू और कश्मीर) में आयोजित हुई 37 सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में प्रखर ने मध्य प्रदेश की टीम से हिस्सा लिया और स्वर्ण पदक प्राप्त किया l अकादमी के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर और संस्थापक वीरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि जम्मू शहर (जम्मू और कश्मीर) में दिनांक 20 से 24 दिसंबर तक राष्ट्रीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी प्रखर ने अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक हासिल किया l प्रखर रतलाम शहर ही नहीं पूरे जिले का एक मात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसने सॉफ्टबॉल खेल में ये उपलब्धि हासिल की है l प्रतियोगिता में 25 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया था l प्रखर का फाइनल मुकाबला जम्मू कश्मीर की टीम से ओर सेमीफाइनल मुकाबला आंध्र प्रदेश की टीम से हुआ है l प्रखर लगभग 3 साल से अकादमी में प्रैक्टिस कर रहा है प्रखर कक्षा 7 वि में बोधि इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययन करता है l प्रखर कि इस सफलता के लिए प्रखर सारा श्रेय कोच वीरेंद्र गुर्जर के अलावाअपने पिता चंदन राठौड़ जो कि व्यापारी है और माता सरोज राठौड़ जो कि शिक्षिका है उन्हें देता है l
प्रखर की इस उपलब्धि पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदीया,अनुज शर्मा,अध्यक्ष जिला खेल प्रकोष्ठ भाजपा, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी, रतलाम राठौड़ समाज से राजेंद्र जी राठौड़, बालकृष्ण जी राठौड़, विनोद राठौड़,सोनू चौहान,मोहन जमादार, राधेश्याम जी राठौड़, ओम बोराणा, वर्षा बोराणा, विनीता राठौड़, विजया राठौड़, संस्था परस्पर से अभय सुराणा,निमिष व्यास, अभय लोढ़ा, रमेश पोरवाल, प्रदीप लोढ़ा, पंकज चौहान, सोनू चौहान, गोपाल सिंह गेहलोत मित्र मंडल से इक्का बैलूत, विनोद राठौड़, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र जी तिवारी, अशोक व्यास, राजेश कोठरी, महेंद्र शुक्ला, राहुल वर्मा, शंकरलाल मालवीय, संजय शर्मा, गौरव मेहता, निमित शर्मा, राहुल परमार, प्रवेश परमार, स्वेता डोडिया, पलाश कलंकी, अभिषेक गुर्जर, नयन पथरोड़,यशस्वी राव, रईस खान, राहुल दीक्षित, अर्पित कुमावत, अजय तलवादिया नवीन पंवार, सलमान खान, बबलू सिसोदिया और परिवार के सदस्यों द्वारा खिलाड़ी को बधाई दी और उसके उज्वल भविष्य की कामना की l