प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा अटल ग्राम सुशासन भवनो का भूमि पूजन

रतलाम जिले की 15 ग्राम पंचायते सम्मिलित

रतलाम 25 दिसम्बर 2024। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रदेश में आयोजित केन बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमिपूजन भी किया तथा प्रथम किश्त जारी की, इनमें रतलाम जिले की 15 ग्राम पंचायत भवन सम्मिलित हैं। भूमिपूजन में रतलाम जिले की जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायत शिशॉखेड़ी, कोठडी ताल, देवगढ़, थूरिया, जोयन, माऊखेड़ी, सूरजना, थंब गुराडिया, जनपद पंचायत पिपलोदा की बोरखेड़ा, रानी गांव, जनपद पंचायत बाजना की आमलीपाड़ा, जनपद पंचायत रतलाम की मथुरी, चौराना, कनेरी तथा जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत कोटडा सम्मिलित है।