डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सौन्दर्यीकरण के साथ ओर अधिक होगा विकसित

महापौर प्रहलाद पटेल ने बस संचालकों की ली बैठक

रतलाम । महू रोड स्थित डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड का सौन्दर्यीकरण, विकास बस स्टैण्ड परिसर को स्वच्छ रखने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने यातायात एवं परिवहन समिति प्रभारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के साथ बस संचालकों की बैठक ली।
महापौर प्रहलाद पटेल ने आयोजित बैठक में बस संचालकों से कहा कि रतलाम नगर का डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड अति महत्वपूर्ण बस स्टैण्ड है इस बस स्टैण्ड का सौन्दर्यीकरण व विकास आप सभी को आगे आना होगा। बैठक में यह तय किया गया कि बस स्टैण्ड पर नगर निगम द्वारा लिये जाने वाले सुविधा शुल्क में वृद्धि होना चाहिये ताकि ओर अधिक सुविधाऐं जुटाई जा सकें इस संबंध में बस संचालकों ने कहा कि हम एशोशिएसन की बैठक रखेंगे उसके बाद हमारे विचार रख पायेंगे।
आयोजित बैठक में तय किया गया कि सभी बस संचालक अपनी-अपनी बसों में कचरा पात्र रखेंगे ओर यात्रियों को समझाईश देंगे कि खुले में कचरा ना डालते हुए कचरा पात्र में ही कचरा डालें। इसके अलावा ड्रायवर व क्लीनर खुले में यूरिन ना करते हुए बस स्टैण्ड के यूरिनल का उपयोग करेंगे इस हेतु यात्रियों को भी प्रेरित करेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि कोई भी बस बस स्टैण्ड परिसर में 30 मिनिट से ज्यादा खड़ी नहीं रहेगी।