रतलाम 24 दिसम्बर । समाज, परिवार या कोई भी क्षेत्र हो बेटियां अपने कठिन परिश्रम से अपने माता- पिता का नाम समाज में गौरवान्वित करने से पीछे नहीं है शारदा शर्मा ने यह साबित कर दिखाया है। उक्त बात समाजसेवी एवं पार्षद शिवेंद्र माथुर ने छत्तीसगढ़ सिविल जज चयन होने पर शारदा शर्मा के सम्मान समरोह में कही।
श्रेष्ठ नव निर्माण फाउंडेशन और सृष्टि समाज सेवा समिति ने जावरा की बेटी शारदा शर्मा के छत्तीसगढ़ में सिविल जज बनने पर जावरा के निवास पर जाकर परिवारजन पिता देवेंद्र शर्मा, भाई यश शर्मा की उपस्थिति में तुलसी का पौधा,शाल श्रीफल, पुष्प और पैन देकर सम्मान किया सृष्टि संस्था के अध्यक्ष सतीश टाक ने बताया महिला सशक्तिकरण के तहत समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाली बेटियों को सम्मानित किया जाता है जिससे प्रेरित होकर अन्य बेटियों को भी प्रोत्साहन मिले। इस अवसर पर श्रेष्ठ नव निर्माण फाऊंडेशन के सचिव नरेंद्र श्रेष्ठ सृष्टि समाज सेवा समिति की संयुक्त सचिव काजल टाक, संरक्षक सदस्य महेंद्र नागर उपस्थित रहे।