सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रेलवे कॉलोनी शाखा के नवीन परिसर का उदघाटन हुआ

रतलाम। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रेलवे कॉलोनी शाखा के नवीन परिसर 68 गाँधी नगर में उदघाटन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि रतलाम डिविजन के डीआरएम रजनीश कुमार जी थे । साथ में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हितेश पैमाल भी मौजूद थे। बैंक के क्षैत्रीय प्रमुख संतोष सिंह द्वारा बैंक की सेवाओं के बारे में बताया गया। ग्राहकों को बैंक द्वारा 50 वर्षो से दी जा रही अच्छी सेवा के बारे में बताया गया । डीआरएम रजनीश कुमार द्वारा बैंक द्वारा अच्छी सेवा देने पर बधाई दी । इस मौके पर आर.के. सतवानी, उमा नटराजन, रवि बोथरा, पूर्व एलडीएम गेलडा जी आदि ने शाखा की लगातार अच्छी सेवाओं की तारीफ की । नवीन शर्मा मुख्य प्रबंधक बैंक की जानकारी दी । इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों द्वारा सुविधाओं से परिपूर्ण नई शाखा परिसर हेतु संतुष्टि व्यक्त करते हुए अधिकाधिक व्यवसाय वृद्धि हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गयी। त्रिलोक सांकला द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया व अंत में शाखा प्रमुख अरूण कुमावत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।