रतलाम । 11 दिवसीय महारूद्र यज्ञ की शुरुआत 21 दिसम्बर को हुई जिसकी पूर्णाहुति 31 दिसम्बर को होगी। यज्ञाचार्य दुर्गाशंकर ओझा के मार्गदर्शन में 21 भूदेवों मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे से आहूतियाँ दिलवा रहे है। प्रात: 11 बजे शुरू होने वाले यज्ञ की आरती सायं 5 बजे हो रही है । यज्ञ महोत्सव में श्रद्धालुजन धार्मिक भक्ति भावना के साथ शामिल हो रहे है । आरती पश्चात प्रसादी वितरण की जा रही है।
71 वे महारुद्र यज्ञ में यज्ञ नारायण की आरती मे आमंत्रित समाज कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज से कोसल कुमार द्विवेदी, श्रीमाली ब्राह्मण समाज से नयन व्यास, हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज से बंशीलाल शर्मा, स्वर्णकार समाज से कृष्णा सोनी, कसेरा सुदा साथ समाज से राजेन्द्र कसेरा, मराठा समाज से अशोक तावरे, मालवी रजक समाज से छोटेलाल मेहता आदि पदाधिकारियों द्वारा समाज बंधुओ एवं मातृशक्ति के साथ उपस्थित होकर यज्ञ नारायण की आरती की गई।
आरती पश्चात आमंत्रित सभी सनातन समाज बंधुओं का आयोजन समिति की और से रमेश व्यास, लालचंद टांक, गोपाल जवेरी, राजेश दवे, अविनाश व्यास आदि द्धारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया, कार्यक्रम का संचालन जनक नागल द्धारा किया गया एवं आभार अध्यक्ष अनिल झालानी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म के बड़ी संख्या में भक्तगण एवं मातृशक्ति उपस्थित थे।
श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा पं. रामचन्द्र डोंगरे महाराज की स्मृति में संचालित अन्न क्षैत्र में निराश्रितों को आज भोजन अशोक लाठी, संजय रोशनलाल चौरडिय़ा द्वारा भोजन प्रसादी परोसी गई । लाठी एवं चौरडिय़ा परिवार स्वयं निराश्रितों को भोजन परोसा गया । इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र शर्मा, नवनीत सोनी, राजेश दवे, विपिन त्रिवेदी, नारायण राठौड़, सतीश राठौड़, मनोज जोशी, विष्णु दलाल, मुन्नालाल राठौड़ आदि उपस्थित थे ।